Bareilly: सियार की फैली दहशत...दो महिलाओं और तीन पशुओं पर किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

आंवला, अमृत विचार। बीहट ग्राम पंचायत के मजरा हाजीपुर में बुधवार सुबह एक सियार ने शौच को जा रही दो महिलाओं पर हमला कर दिया। इसके बाद तीन पशुओं पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।

प्रधान मुकेश यादव ने बताया कि सुबह मजरा हाजीपुर निवासी सौदान सिंह की पत्नी गुड्डो देवी, पड़ोस की महिलाओं के साथ शौच को जा रही थी। इसी बीच कहीं से एक सियार आया और उसने गुड्डो देवी पर हमला कर दिया। महिलाएं बचाव के लिए चीखने चिल्लाने लगीं और वहां से भाग गईं। सियार ने गुड्डो देवी को कई जगह काटकर जख्मी कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंच गए और सियार को भगाया। सियार वहां से भाग कर गांव के दूसरी ओर पहुंच गया, उसने घर के बाहर बंधे पशुओं में अजयवीर सिंह की बछिया, भानुप्रताप सिंह और हरेन्द्र सिंह की एक एक पड़िया को काटकर जख्मी कर दिया। पशुओं के रम्हाने पर ग्रामीण बाहर निकल आए और सियार को भगाया।

सियार हाजीपुर से दौड़कर पास के गांव बीहट पहुंच गया। गांव की धनवीर सिंह की पत्नी दुर्वेश खेत में शौच करने जा रहीं थी। सियार ने उनके ऊपर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने सियार को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह खेतों की ओर भाग गया। वहीं परिजनों ने दोनों जख्मी महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला में इलाज के भेजा है। सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पीड़ित परिवारों से बात कर सियार की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। 

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सजग रहने, बाहर निकलने पर लाठी डंडा और टॉर्च साथ रखने, घरों के दरवाजे बंद रखने, खुलें में न सोने की अपील की। आंवला के गांव रम्पुरा और देवकोला में 12 सितंबर 2024 को सियार ने हमला कर दोनों गांव के 29 लोगों और चार पशुओं को जख्मी कर दिया था। वन क्षेत्राधिकारी आंवला शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना पर टीम को गांव भेजकर सियार की तलाश कराई गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। सियार की तलाश के लिए लगातार कांम्बिग कराई जाएगी। ग्रामीणों से सजग रहने के लिए कहा गया है।

संबंधित समाचार