बलरामपुर में पुलिस की जीप बेकाबू होकर घर में घुसी, बरामदे सो रहे युवक की हुई मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र के परसपुर गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह की बोलेरो अनियंत्रित होकर एक घर के बरामदे में घुस गई, जिसमें सो रहे पंकज कुमार जायसवाल की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की देर रात हरैया थाने की पुलिस गश्त कर लौट रही थी। तभी परसपुर चौराहे के पास जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर के बाहर टीन शेड में घुस गई और बरामदे में सो रहे पंकज जयसवाल (42) घायल हो गए।

news post  (29)

उन्होंने बताया कि पुलिस पंकज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

मृतक की पत्नी लीला देवी ने बताया कि तेज आवाज सुनकर जब वह बाहर निकलीं तो उनके पति बुरी तरह घायल मिले। उन्होंने बताया कि रात में लगभग एक बजे तेज आवाज सुनकर वह बाहर निकलीं और देखा कि उनके पति खून से लथपथ थे। परिजनों ने बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो ने घर के बरामदे में सो रहे पंकज को रौंद दिया। आनन-फानन में पंकज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक पंकज कुमार जायसवाल के परिवार में पत्नी के अलावा सात बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और चार बेटियां हैं। अभी किसी का विवाह नहीं हुआ है। परिजनों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान वाहन की स्टेयरिंग जाम हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
 

ये भी पढ़े : बलरामपुर : नशेड़ी युवक ने ब्लेड से खुद काटा अपना गला

संबंधित समाचार