बाराबंकी : सब रजिस्ट्रार के खिलाफ वकीलों की नाराजगी बढ़ी, डीएम से मिले

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, आय से अधिक संपत्ति जांच की मांग

बाराबंकी : अमृत विचार : रामनगर तहसील में सब रजिस्ट्रार कादंबरी त्रिपाठी के खिलाफ वकीलों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश मिश्रा और तहसील बार के अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने अन्य अधिवक्ताओं के साथ डीएम शशांक त्रिपाठी से मुलाकात की। वकीलों का आरोप है कि रजिस्ट्री कार्यालय दलालों का केंद्र बन गया है।

रजिस्ट्री से पहले ही लेन-देन का सौदा तय होता है। अधिवक्ताओं के माध्यम से प्रस्तुत दस्तावेजों पर रजिस्ट्री और वसीयत के लिए मना कर दिया जाता है। वहीं दलालों के माध्यम से उन्हीं दस्तावेजों पर रजिस्ट्री हो जाती है। सब रजिस्ट्रार पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार का भी आरोप है। लेन-देन का विरोध करने पर वह विभागीय उच्च अधिकारियों को धनराशि भेजने की बात कहती हैं। सितंबर 2024 की कार्यकारणी ने भी उनके कार्य व्यवहार पर सवाल उठाए थे।

वकीलों ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में सब रजिस्ट्रार पर न सिर्फ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए बल्कि आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की भी मांग की। डीएम शशांक त्रिपाठी ने आईजी स्टांप को पत्र लिखकर जांच कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा, प्रदुमन बाजपेई, चक्रधर शरण मिश्रा, बलराम सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, मुकेश शुक्ल, लवकेश शुक्ला सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

समाज को नशे के खिलाफ एकजुट होना जरूरी- श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह
नशा अभियान

गुरुवार को एडीआर भवन जनपद न्यायालय परिसर में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने की। न्यायाधीश सिंह ने बताया कि 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में नशे से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नशे की लत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि लोग नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में जानते हुए भी इसका सेवन कर रहे हैं। नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज को इस बुराई के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वादकारी और अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्राचार्य का जवाब: कहा- अभी तक कोई नियुक्ति नहीं

संबंधित समाचार