UP में फिर से लगने जा रहा है आम महोत्सव, आमों की विविधता का होगा भव्य प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार: कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित यूपी आम महोत्सव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने आयोजन स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम प्रदर्शनी, आम व्यंजन प्रतियोगिता, बागवानी नवाचार स्टॉल, किसानों के लिए तकनीकी सत्र तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां समयबद्ध एवं सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएं।
मंत्री ने कहा कि यह महोत्सव प्रदेश की आम विविधता का भव्य प्रदर्शन करेगा तथा निर्यात, प्रसंस्करण और आधुनिक बागवानी तकनीकों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश- विदेश से निर्यातक, आम उत्पादक, बागवान, वैज्ञानिक और आम प्रेमी भाग लेंगे।
यह भी पढ़ेः UP NEWS: 1 जुलाई से ग्राम पंचायत स्तर पर चलेगी वित्तीय समावेशन योजना, इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
