अधिकारियों की गलती, खामियाजा भुगतेंगे टीचर, शिक्षक संघ ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गलती का खामियाजा प्रदेश के दो हजार पुरानी पेंशन व्यवस्था से अच्छादित शिक्षक-शिक्षिकाएं भुगत रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने इस मामले में नाराजगी जताई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर इससे संबंधित सूची एवं उससे जुड़े आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। ये ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जिनकी पहली अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्ति हुई थी और सरकारी आदेश के तहत पुरानी पेंशन के हकदार हैं।

छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची फाइनल नहीं कर सका है। विलम्ब को देखते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री से दखल देने की अपील की है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समय रहते पात्र शिक्षकों की सूची जारी नहीं की गई तो संगठन इस मुद्दे पर आन्दोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होगा।

यह भी पढ़ेः Lucknow University: विश्वविद्यालय परिसर के मंदिर में क्षतिग्रस्त मिली भगवान की मूर्ति, ABVP ने की सख्त कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार