गोरखनाथ मंदिर जाएंगी मुर्मू, राष्ट्रपति के दौरे से पहले सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यहां गोरखपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार दो दिवसीय दौरे पर आ रहीं राष्ट्रपति मुर्मू 30 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 

इसके बाद अगले दिन एक जुलाई को मुर्मू भटहट के पिपरी में बने राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण और सोनबरसा बालापार में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अकादमिक भवन, सभागार, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण और “छात्रावास” का शिलान्यास करेंगी।

बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति के स्वागत में कोई कमी न रहे, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन भटहट के पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। 

आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। योगी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए। आयुष विश्वविद्यालय में निरीक्षण के दौरान कुलपति, कई जनप्रतिनिधि, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी जिम्मेदारी से राष्ट्रपति के कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुट जाएं।

ये भी पढ़े : CM योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं: जनता दर्शन में निस्तारण के दिए निर्देश, कहा-किसी के साथ नहीं होगा अन्याय

संबंधित समाचार