बाराबंकी: कूलर का तार लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सफदरगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के रसौली कस्बे के अंतर्गत तलहा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के एक युवक की कूलर का तार लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, संदीप शनिवार सुबह करीब 9 बजे अपने कमरे में कूलर का प्लग लगा रहे थे।

इसी दौरान अचानक तार पर पैर पड़ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें आनन-फानन में बाराबंकी ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संदीप, गांव निवासी घिर्रऊ लाल वर्मा के चार पुत्रों में तीसरे नंबर पर थे। चार वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी और हाल ही में पत्नी गर्भवती हुई थी।

लेकिन किस्मत ने ऐसा धोखा दिया कि संदीप अपने आने वाले संतान का चेहरा भी नहीं देख सके। पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी बेसुध हो गई, जबकि घर में मातम का माहौल छा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: नकली जैविक खाद बनाने के आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज, घर में चला रखा था अवैध कारोबार

संबंधित समाचार