चोरगलिया में अनीता बेलवाल को मिल रहा जनसमर्थन
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने चोरगलिया क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को उन्होंने कल्याणपुर पूर्वी, कल्याणपुर पश्चिमी, मदनपुर और पोड़ियाल किशनपुर गांवों का दौरा कर जनसमर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और जनता की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता डॉ. मुकेश चंद्र बेलवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर काम करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
