फतेहपुर में बड़ा हादसा : मुंडन संस्कार के बाद गंगा नदी में नहा रहे पांच युवक डूबे, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को गंगा नदी में मुंडन संस्कार के बाद नहा रहे पांच युवाओं में दो की डूब कर मृत्यु हो गई लेकिन तीन को गोताखोरों ने बचा लिया। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने यहां बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गंगा नदी में डगडगी घाट पर दलित राम अवतार के बेटे के मुंडन संस्कार में आए राम अवतार के पांच रिश्तेदार मुंडन के बाद गंगा नहाने गए।

पंकज (28) निवासी असोथर, गोलू पुत्र मुन्ना (20)निवासी आसोतरा, जितेंद्र (28) पुत्र गया निवासी असोथर, सुंदर (32) पुत्र रामलाल निवासी आसोधर, रजत (24) पुत्र रमेश निवासी असोथर सब गंगा नहा रहे थे। नहाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गये जिसमें पंकज और गोलू की डूबने से मृत्यु हो गई लेकिन जितेंद्र ,सुंदर और रजत को बचा लिया गया। एनडीआरएफ की टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों डूबे युवाओं का शव मिल गया है जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार