ENGW vs INDW: पहले T20 में भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से हराया, स्मृति मंधाना ने खेली ऐतिहासिक पारी
नॉटिंघम। कप्तान स्मृति मंधाना (112) और हरलीन देओल (43) की शानदार बल्लेबाजी के बाद श्री चरणी (4 विकेट) दीप्ति शर्मा और राधा यादव (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शनिवार को पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 97 हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। 2
11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 9 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नेट सायबर ब्रंट ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने टैमी बोमॉन्ट के साथ 49 रनों की साझेदारी की। सातवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने बोमॉन्ट (10) को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड टीम की कप्तान नेट सायबर ब्रंट ने 42 गेंदों में 10 चौकों की मदद से (66) रनों की पारी खेली। उन्हें श्री चारणी ने आउट किया। इंग्लैंड की टीम के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 14.5 ओवर में 113 रनों पर ढ़ेर कर मुकाबला 97 रनों से जीत लिया। भारत की ओर श्री चारणी ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिये। दीप्ति शर्मा और राधा यादव को दो-दो विकेट मिले। अमजोतकौर और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शेफाली वर्मा और कप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 77 रन जोड़े। नौवें ओवर में एमिली आरलट ने शेफाली वर्मा (20) को आउटकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी हरलीन देओल ने मंधाना का बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए दूसरे विकेट के लिए 94रनों की साझेदारी की।
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉरेन बेल ने हरलीन देओल को आउटकर इंग्लैंड के लिए दूसरा विकेट लिया। हरलीन देओल ने 23 गेंदों में सात चौकों की मदद से (43) रन बनाये। ऋचा घोष (तीन) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (शून्य) लॉरेन बेल का शिकार बनी। 20वें ओवर में भारत का पांचवां विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा।
मंधाना ने 62 गेदों में 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से (112) रनों की पारी खेली। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने तीन विकेट लिये। सोफी एकल्सटन और एमिली आरलट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
यह भी पढ़ें:-बुरे फंसे क्रिकेटर यश दयाल, महिला ने लगाया यौन शोषण और मारपीट का आरोप!, जानें पूरा मामला
