Lucknow News: सिग्मा एडवरटाइजिंग कंपनी पर साइबर अटैक, मांगी फिरौती
कंपनी के आईटी प्रभारी ने साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित सिग्मा ट्रेड विंग्स एलएलपी (ए़डवरटाइजिंग) कंपनी के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ। साइबर जालसाजों ने कंपनी से फिरौती मांगी। साइबर अटैक से कंपनी के सभी कंप्यूटर सिस्टम, उनमें फीड किया गया डाटा और फाइलें करप्ट हो गई। जानकारी होने पर कंपनी के आईटी प्रभारी विवेक जैन ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक जांच की जा रही है। साइबर थाने के प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक इंदिरानगर स्थित सिग्मा ट्रेड विंग्स एलएलपी (ए़डवरटाइजिंग) कंपनी के आईटी प्रभारी ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि नौ-मई को तड़के करीब तीन बजे उनकी कंपनी के सर्वर पर साइबर अटैक किया और हैक कर लिया।
इसके बाद कंपनी के सभी कंप्यूटर सिस्टम, डेटा और फाइले आदि हैक कर ली। कंपनी के आईटी प्रभारी और टीम ने जब एक्सेस किया तो सभी फाइल व डाटा करप्ट हो चुका था। आनन फानन उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद सेक्यूराइट एंटीवायरस टीम की सहायता ली गई पर फाइल और डाटा रिकवर नहीं हो सका न ही बैकअप रिस्टोर हो सका था।
कंपनी का सारा काम ठप हो गया। आनन फानन साइबर टीम और थाने को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि दो दिन पहले कंपनी के लोगों ने तहरीर दी थी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज किया गया। जांच की जा रही है।
फार्मेट किया सिस्टम, जालसाजों तक पहुंचना हुआ कठिन
इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक कंपनी की आईटी टीम ने सभी सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फार्मेट कर दिया था। इससे साइबर अटैक करने वालों के बारे में जानकारी करना मुश्किल हो रहा है। तफ्तीश में दो टीमें लगाई गई हैं, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी की आईटी टीम ने अपना सारा बैकअप एक अलग सिस्टम में ले रखा था। वहां से उसे रिकवर कर लिया गया है।
