Bareilly: नगरिया सादात और धनेटा के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने से कई ट्रेनें प्रभावित
बरेली, अमृत विचार। नगरिया सादात-धनेटा स्टेशनों के बीच शनिवार को मालगाड़ी का इंजन फेल होने से दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रेनों को रास्ते में काफी देर तक रोक दिया गया। इसकी वजह से गर्मी में काफी देर तक इंतजार करने से यात्री परेशान हो गए। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो दूसरा इंजन भेजकर मालगाड़ी को अगले स्टेशन तक भेजा गया। इसके बाद ट्रेनों का यातायात सामान्य हो सका।
बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे के बाद नगरिया सादात और धनेटा के बीच एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। इसकी वजह से दिल्ली की तरफ से आ रही ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया। जब दूसरा इंजन भेजा गया तब ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका।
राजधानी, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों को रास्ते के स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इसके अलावा देहरादून-लखनऊ वंदे भारत, उदयपुर सिटी सुपरफास्ट, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ, अवध-असम एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, जनता एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं।
ये भी पढ़ें-Bareilly: नाबालिग को भेजता था गंदे मेसेज...शिकायत की तो परिवार को पीटा
