Bareilly: नाबालिग को भेजता था गंदे मेसेज...शिकायत की तो परिवार को पीटा
बरेली, अमृत विचार। एक नाबालिग के मोबाइल पर अश्लील मेसेज भेजे और विरोध करने पर उसके परिजनों से मारपीट की। पीड़िता के चाचा ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश पर थाना सीबीगंज पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी भतीजी के मोबाइल नंबर पर गांव का ही एक युवक लगातार अश्लील मेसेज भेज रहा है। जब परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने इस संबंध में विरोध जताते हुए आरोपियों के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी और उसके भाई और पिता ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा उसे जैसी बातें करनी हैं करेंगे, उसका कोई कुछ नहीं कर सकता।
