लखनऊ जोन के नए एडीजी बने सुजीत पांडेय, एसबी शिरडकर को बड़ी जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ,  अमृत विचार : प्रदेश के पांच वरिष्ठ आईपीएस का स्थानांतरण रविवार को शासन ने किया। जारी आदेश के अनुसार लखनऊ जोन के एडीजी रहे एसबी शिरडकर को डीजी पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं एडीजी पीएसी मुख्यालय रहे सुजीत पांडेय को एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया है।

पांच अधिकारी

आईपीएस सुजीत पांडेय लखनऊ पहले पुलिस कमिश्नर रहे। डीआईजी रेंज समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी, सीतापुर आरके स्वर्णकार को एडीजी पीएसी मुख्यालय, एसपी सीआईडी आशीष तिवारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-लेसा के दो एई पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज, आय से अधिक संपत्ति की जांच

संबंधित समाचार