श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 10 लोग गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार। सिंहपुर विकासखंड के अहोरवा भवानी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थाना मोहनगंज क्षेत्र के बारकोट गांव के श्रद्धालु जब लौट रहे थे, तभी सिंहपुर-तिलोई मार्ग स्थित गडरिया का पुरवा के पास पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में करीब 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की गति तेज थी और मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे नहर में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी को सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए तिलोई स्थित स्वशासी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढ़े : आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध मजदूर की मौत, गांव में शोक की लहर

संबंधित समाचार