आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध मजदूर की मौत, गांव में शोक की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कमरौली अमृत विचार। थाना क्षेत्र के राजखेता मजरे पलिया पश्चिम गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवानदीन (65) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवानदीन शनिवार दोपहर गांव के ही परमानंद के खेत में मेड़बंदी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी। दुर्भाग्यवश भगवानदीन बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से आपदा राहत कोष के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े : साले की शादी में दिए उधार की रकम मांगना पड़ा महंगा: ससुराल पक्ष ने पीटा, पुलिस ने 4 के खिलाफ दर्ज किया केस

संबंधित समाचार