आज से फिर सुनाई पढ़ेगी स्कूलों की घंटी, सरकारी और निजी स्कूलों में शुरू होगी नियमित रूप से पढ़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से फिर से स्कूल की घंटी सुनाई देगी। शैक्षणिक सत्र 25-26 की 1 जुलाई से शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन स्कूल जाने वाले छात्रों का टीका लगाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्कूलों को फूल-गुब्बारे, रंगोली से सजाया जाएगा। 

निजी स्कूलों में जहां साफ-सफाई की गई है। वहीं सरकारी स्कूलों में भी विशेष इंतजाम हैं। शासन के निर्देश पर छात्रों के स्वागत के लिए परिषदीय स्कूलों को रंग-बिरंगे गुब्बारों, झालरों, फूलों और रंगोली से सजावट की जाएगी, ताकि छात्रों का उत्साह बना रहे और पढ़ाई में रुचि बढ़ने के साथ ही छात्रों की भी उपस्थिति में भी बढ़ोतरी हो।

विभाग ने स्कूलों को साफ-सफाई के लिए पहले ही निर्देश दिए थे। बता दें कि स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। पहले स्कूल 16 जून को खुलने थे, लेकिन अत्यधिक गर्मी के चलते 30 जून तक छुट्टियां बढ़ा दी गईं। अब मंगलवार से स्कूल खुल रहे हैं। पहले दिन स्कूल जाने वाले छात्रों का शिक्षक टीका लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे।

विद्यालयों में जलभराव की स्थिति

अव्यवस्थाओं के बीच मंगलवार को परिषदीय विद्यालय खुलेंगे। कई विद्यालयों में सोमवार को हुई तेज बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में बरसात के जमा पानी के बीच से छात्र-छात्राओं को स्कूल जाना पड़ेगा। मलिहाबाद, काकोरी, बंथरा, निगोहां और चिनहट सहित कई ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण विद्यालयों में जलभराव है। वहीं कच्चे रास्ते कीचड़ और पानी से भर गए हैं।

ये भी पढ़े : सचिवालय सेवा के 8 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, DoPT के आदेश जारी, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार