लखनऊ के ITI अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन, टाटा मोटर्स समेत दर्जन कंपनियां ने दिया प्लेसमेंट, 300 से अधिक पदों पर भर्ती
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में 300 से अधिक पदों पर देश की नामी एक दर्जन कंपनियां भर्ती अभियान चला रही है। परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें टाटा मोटर्स सहित करीब एक दर्जन कंपनियां ने हिस्सा लिया। चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 20 हजार का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल और पीएफ की सुविधा दी जाएगी। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, एडेप्ट इंडिया और जेबीएल कंपनियां शामिल हो रही हैं।
लखनऊ, हरियाणा और अन्य राज्यों के लिए कंपनियों की ओर से करीब 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। टाटा कंपनी में अप्रेंटिसशिप और अन्य कंपनियों में ट्रेनी पद के लिए साक्षात्कार लिया जा रहा है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थी रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
कंपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर वेतन देगी। साक्षात्कार, दस्तावेज और मेडिकल जांच के आधार पर चयन किया जाएगा। प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि मेले में 175 अभ्यर्थी आए जिसमें 150 अर्ह पाए गए। साक्षात्कार के बाद 130 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। रोजगार से वंचित अभ्यर्थी 10 जुलाई को भी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले को सफल बनाने में मकबूल कादिर, अनुदेशक, ज़ेड रहमान, अनुदेशक, ग्रे सिम फांउडेशन ने सहयोग किया।
यह कंपनियां रही मौजूद
टाटा मोटर्स, लखनऊ, एडेप्ट इन्फा., जेबीएम, श्रीराम लाइफ इन्श्योरेंस, वी विन लि., सुज़लॉन लि. कंपनी
क्या कहते हैं अभ्यर्थी
गोंडा से आए अभिनव ने बताया कि टाटा में अप्रेंटिसशिप की बहुत अहमियत है। यहां के बाद प्राइवेट सेक्टर में आसानी से कई जॉब मिल जाती है। यहां का एक्सपीरियंस बहुत काम आता है, इसीलिए रोजगार मेले में आया हूं।
नंबर कम थे इसलिए किया बाहर
हरदोई से आए शोभित ने बताया कि टाटा मोटर्स में जॉब के लिए आए थे पर मेरे 52 प्रतिशत मार्क्स ही थे। कहा गया कि 60 प्रतिशत से कम नंबर है इसलिए आपका सिलेक्शन नहीं होगा।
ये भी पढ़े : आज से फिर सुनाई पढ़ेगी स्कूलों की घंटी, सरकारी और निजी स्कूलों में शुरू होगी नियमित रूप से पढ़ाई