लखनऊ में प्रसव के बाद महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : माल थाना अंतर्गत सैदापुर इलाके के समीप एक निजी अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के बाद  पूजा (25) की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाबुझा कर शांत कराया और आपसी सुलह समझौता करवाया।

प्रभारी निरीक्षक माल नबाव अहमद के मुताबिक, क्षेत्र के बहरौरा गांव निवासी सचिन उर्फ बउवा ने पांच दिन पूर्व पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर सैदापुर के एक निजी अस्पताल में  भर्ती कराया था, जहां ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन पूजा की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। पूजा की मौत के बाद परिजनों ने आम्रपाली हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाबुझा कर शांत कराया और आपसी सुलह समझौता करवाया। समझौते के तहत अस्पताल ने परिजनों को लगभग दो लाख रुपये वापस किए, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना ने अस्पताल की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में केरल से बरामद किशोरी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

संबंधित समाचार