प्रयागराज में केरल से बरामद किशोरी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज पुलिस ने धर्म परिवर्तन और आतंकी साजिश के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और दबिश जारी है।

गंगानगर जोन के डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और फरार आरोपी ताज मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और पीड़िता की विधिक प्रक्रिया चल रही है। पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की कस्टडी में रखा गया है और मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।

पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। पुलिस ने बताया कि वह इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- अमेठी: सपा जिलाध्यक्ष ने राकेश प्रताप सिंह को बताया भिखारी, कहा- इतना नालायक विधायक आज तक गौरीगंज में नहीं हुआ

संबंधित समाचार