अमेठी: सपा जिलाध्यक्ष ने राकेश प्रताप सिंह को बताया भिखारी, कहा- इतना नालायक विधायक आज तक गौरीगंज में नहीं हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने पार्टी से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह के लिये कहा “ जो कल तक भीख मांगने वाला व्यक्ति था उसको अखिलेश यादव ने राजा बना दिया। इतना नालायक विधायक आज तक गौरीगंज में नहीं हुआ।” 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा “ आप लोगों से कुछ छुपा नहीं है, जो कल तक भीख मांगने वाला व्यक्ति था वह आज राजा बना तो अखिलेश यादव की देन है। बाकी उसके नसीब में भी विधायक बनने को नहीं था। आज आप लोगों से कहना चाहता हूं कि नवीन परिसीमन 2012 में मुसाफिरखाना ब्लॉक गौरीगंज विधानसभा में जुड़ा। तब पार्टी का विधायक गौरीगंज से निर्वाचित हुआ।” 

उन्होंने पूर्व के चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि साल 2012 के पहले पांच बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़े थे जो जीत नहीं पाए थे। राम उदित यादव ने आगे कहा “ गौरीगंज की धरती पर इतना नालायक विधायक आज तक ना हुआ है ना आगे होगा।” 

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने हाल के दिनों में ही समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह को पार्टी से निकाल दिया था। तब से सपा और विधायक राकेश प्रताप सिंह में वाक युद्ध जारी है। 

जिला कार्यालय पर सपा कार्यकताओं ने केक काट कर सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता डा सिंधु जीत सिंह ने 52 लोगों को सायकिल वितरित किया। इस अवसर पर सपा के कई नेताओं ने संबोधन किया। 

संबंधित समाचार