बहराइच: ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के थाना रामगांव में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आज तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई भाजपा सेक्टर संयोजक सुमित मिश्रा की शिकायत पर की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया। 

सुमित मिश्रा ने इस मामले में रामगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुभाष यादव, रामनिवास यादव और ब्रजेश, सभी निवासी सुमईपुरवा, खालेपुरवा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2), 352, और 353(3) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर धमकी देने और जान से मारने की साजिश रचने का भी आरोप है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

संबंधित समाचार