कानपुर, अलीगढ़ और बरेली मंडल की 8 कंपनियों को मिलेगी 4.91 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। कानपुर, अलीगढ़ व बरेली मंडल की 8 कंपनियों को 4.91 करोड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने इससे जुड़े विभागीय प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।

शासन के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में निवेश को बढ़ाने, निवेशकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने व उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए शुरू की गई उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत कानपुर मंडल की छह व अलीगढ़ व बरेली मंडल की एक-एक कंपनियों को चार करोड़ 91 लाख 38 हजार 207 रुपए की नेट जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इन कंपनियों में मेसर्स मॉडर्न स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड जैनपुर कानपुर देहात को 35 लाख 93 हजार 883 रुपए, मेसर्स बजरंग बली स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड अकबरपुर कानपुर देहात को 26 लाख 21 हजार 102 रुपए, मेसर्स हिंगलाज फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड पनकी कानपुर को 9 लाख 38 हजार 148 रुपए, मेसर्स हाइटेक प्लास्ट इस्पात नगर कानपुर को 15 लाख 63 हजार 826 रुपए, मेसर्स रेज पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड उद्योग कुंज पनकी कानपुर को 55 लाख 98 हजार 854 रुपए, मेसर्स माधव पाइप्स चकेरी कानपुर को 21 लाख 90 हजार 978 रुपए की धनराशि नेट जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अलीगढ़ मंडल में मेसर्स स्टर्लिंग एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कासगंज को दो करोड़ 50 लाख 51 हजार 416 रुपए और बरेली मंडल के मेसर्स कृष्णा कोरुगेटर्स बरेली को 75 लाख 80 हजार रुपए नेट जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मंत्री नंदी ने कहा कि 2017 से पहले जहां उत्तर प्रदेश से उद्योग धंधों का पलायन हो रहा था, वहीं योगी सरकार में उत्तर प्रदेश निवेश का प्रमुख केंद्र बन कर उभरा है। जहां निवेशकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ेः श्रीलंका में शोध कार्यों को बढ़ावा देगा लखनऊ विश्वविद्यालय, शैक्षिक राजनय से आएगी भारत-श्रीलंका संबंधों में प्रगाढ़ता

संबंधित समाचार