बदायूं: कांवड़ यात्रा में श्रद्धा की भीड़ के आगे हाईवे पर रूट डायवर्जन की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कांवड़ यात्रा के दौरान बदले मार्गों से चलेंगी रोडवेज की बसें, किराए में भी होगी बढ़ोतरी

बदायूं, अमृत विचार। श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है, जो भगवान शिव को समर्पित होता है। इस पवित्र मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के तहत कछला गंगा घाट पहुंचकर जल भरते हैं और जलाभिषेक करते हैं। बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, चंदौसी सहित अन्य जिलों से लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने बरेली-मथुरा हाईवे पर रूट डायवर्जन की योजना लागू करने की तैयारी कर ली है। भारी वाहनों का आवागमन तीन दिन तक पूरी तरह रोका जाएगा। रोडवेज की बसों को भी वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। इससे यात्रियों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा और बस किराए में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन तीन दिन तक लागू रहेगा। वैकल्पिक मार्ग से बसों की दूरी बढ़ने के कारण जरूरत के अनुसार किराए में बढ़ोतरी की जाएगी।


यह लागू किया जाएगा रूट डायवर्ट प्लान

  • फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर से आगरा, कासगंज, दिल्ली जाने वाले वाहन उसावां, म्याऊ चौकी, डहरपुर, दातागंज, बेलाडांडी, फतेहगंज पूर्वी, बरेली, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ से निकाले जाएंगे।
  • बरेली से कासगंज, आगरा, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन गैनी, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर भेजे जाएंगे।
  • मुरादाबाद से कासगंज, आगरा, दिल्ली जाने वाले वाहन बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर गुजरेंगे।
  • मुरादाबाद, चंदौसी से फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर को जाने वाले वाहन बिसौली, आंवला, गैनी, बरेली, फतेहगंज पूर्वी, बेलाडांडी, दातागंज, डहरपुर, म्याऊ, उसावां से निकलेंगे।
  • कासगंज, आगरा, दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, फर्रुखाबाद आने वाले वाहन अलीगढ़, नरौरा, सहसवान, बिसौली, आंवला, गैनी, बरेली, फतेहगंज पूर्वी, बेलाडांडी, दातागंज, डहरपुर, म्याऊ चौकी, उसावां से भेजे जाएंगे।

यातायात प्रभारी आर एल राजपूत ने बताया कि सावन माह में कछला गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कावंड भरने आते हैं। उनकी सुरक्षा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए बरेली मथुरा हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा। रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। जिसे सावन मास में लागू कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार