बाराबंकी : विधायक के काफिले की 40 गाड़ियां टोल बिना जबरदस्ती निकलीं, जमकर हुआ हंगामा
बाराबंकी, अमृत विचार : लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर गोतौना गाँव के निकट पड़ने वाले टोल प्लाजा पर विधायक के समर्थकों ने बुधवार की सुबह जमकर हंगामा किया और बिना टोल दिए ही 40 गाड़ियां जबरदस्ती निकाल लीं गई।
उल्लेखनीय हैं कि लखनऊ– सुल्तानपुर हाईवे पर गोतौना गांव के पास पड़ने वाले बारा टोल प्लाजा पर बुधवार की सुबह 10 बजकर20 मिनट पर उस समय हंगामा हो गया, जब अपना दल (एस) के एक विधायक के काफिले में चल रही करीब 40 गाड़ियां टोल टैक्स दिए बिना टोल प्लाजा से पार करा दी गईं। इस घटना को देखने वाले लोगों के अनुसार टोलकर्मियों ने विधायक की गाड़ी को तो पहले निकाल दिया, लेकिन उसके बाद पीछे-पीछे आ रहे समर्थको के दर्जनों वाहनों को रोकने की कोशिश की। इसी को लेकर टोलकर्मियों और विधायक समर्थकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हंगामे में बदल गई।
मौके पर तैनात पुलिस के गनर और समर्थकों ने मिलकर काफिले के सभी वाहनों को जबरन बैरियर हटवाकर टोल प्लाजा से पार कराया। विवाद बढ़ता देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को किसी तरह शांत कराया। टोल मैनेजर ने इस मामले में जहाँ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं एनएचएआई के अधिकारियों के अलावा इसकी सूचना अपनी कंपनी के अधिकारियों को भेजी है। वहीं इस घटना को लेकर टोल कर्मचारियों में नाराजगी है। बताया जा रहा है कि विधायक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बनारस से लखनऊ की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप
