देवरिया: दोस्तों को बचाने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान, गौरा नदी में डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में गौरा नदी में डूब रहे अपने दोस्तों को बचाने के प्रयास में एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिला के गगहा विकासखंड के पूरे गांव का निवासी 20 वर्षीय अभय यादव अपने ननिहाल रुद्रपुर विकासखंड के सोनबरसा गांव गया था। 

बीती शाम वह अपने दोस्तों के साथ गौरा नदी में नहाने गया। नहाते समय अभय के तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अभय यादव ने नदी में छलांग लगा दी और अपने तीनों दोस्तों को सकुशल बचा लिया लेकिन वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया। 

पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम में अभय यादव की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभय यादव की तलाश की जा रही है। अभय के पिता पूर्णमासी यादव ने बताया कि वह अपने ननिहाल घूमने गया था।  

यह भी पढ़ें:-Lucknow Double Murder: पत्नी की हत्या के इरादे से ससूराल आया था कातिल जगदीप, विवाद के बाद चाकू घोंपकर की सास-ससुर की हत्या

संबंधित समाचार