लखीमपुर खीरी : तीसरे दिन छह स्कूली वाहनों का चालान, तीन सीज
संभागीय परिवहन विभाग अभियान चलाकर कर रहा कार्रवाई
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पहली जुलाई से शुरू किए गए 15 दिवसीय स्कूली वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत एआरटीओ ने 12 से अधिक स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान कमियां मिलने पर छह वाहनों का चालान किया गया, जबकि तीन वाहन सीज किए गए। एआरटीओ की लगातार कार्रवाई से वाहन संचालक और चालकों में अफरा-तफरी का माहौल है। कई वाहन संचालक अपने वाहनों के कागजों को पूरा कराने की कवायद भी शुरू कर दी है।
बता दें कि परिवहन आयुक्त के आदेश पर पूरे प्रदेश में पहली जुलाई से 15 दिवसीय स्कूलों में संचालित वाहनों की पूरी तरह से जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले मे एआरटीओ के अलावा प्रवर्तन दल भी वाहनों की जांच कर कार्रवाई में जुटा है। अभियान के तीसरे दिन एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने 12 विभिन्न मार्गों पर 12 से अधिक छोटे-बड़े स्कूली वाहनों की जांच की। एआरटीओ ने मामूली खामियां मिलने पर छह वाहनों का चालान किया। वहीं तीन वाहनों को सीज कर खड़ा करा दिया। एआरटीओ की बड़े पैमाने पर की जा रही कार्रवाई से स्कूली वाहनों के संचालकों और स्कूल मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। कई वाहन मालिक और स्कूल संचालक अपने वाहनों के कागजों और मानकों को पूरा कराने की कवायद शुरू कर दी है। एआरटीओ ने बताया कि किसी भी दशा में नियमों और मानकों को ताक पर रखकर स्कूली वाहनों का संचालन नहीं करने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: घर में घुसे चोर उठा ले गए नकदी समेत दो लाख के जेवर
