कांवड़ यात्रा 2025 : प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल, दशाश्वमेध पक्का घाट बनकर तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Prayagraj Kanwar Yatra 2025 :  प्रयागराज में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे और कांवड़ में गंगाजल भरेंगे।

दशाश्वमेध घाट पर पक्का घाट बनकर तैयार

दशाश्वमेध घाट पर पक्का घाट बनकर तैयार हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी। डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मांदड ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम के निर्देश पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांवड़ यात्रा रुटों को चिन्हित करने के बाद रास्तों में जहां पर गड्ढे थे उन्हें पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई से मरम्मत करा दिया गया है। शास्त्री ब्रिज पर भी जहां पर रेलिंग टूटी थी उसे भी ठीक करा लिया गया है। डीएम ने बताया कि सुविधा के साथ सुगम तरीके से कांवड़ यात्रा संपन्न कराई जाएगी। शहर के प्रमुख शिवालयों में रास्तों को दुरुस्त कराया गया और प्रकाश व्यवस्था की गई है। साफ सफाई के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कोई नई परंपरा ना शुरू हो, इसके लिए भी कड़े दिशा निर्देश

डीएम ने बताया कि इस बार कोई नई परंपरा ना शुरू हो, इसके लिए भी कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कांवड़ियों के साथ चलने वाले डीजे की हाइट और साउंड की सीमा निर्धारित रहे इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।  डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि कांवड़ यात्रा रुटों पर मांस और शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। घाटों पर जल पुलिस और गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो।

यह भी पढ़ें:- तीन आईपीएस का तबादला : पीसी मीणा को मिली डीजी कारागार प्रशासन जिम्मेदारी

संबंधित समाचार