बाराबंकी में तीन बच्चे रहस्यमय हालात में लापता : गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बाराबंकी : जिले में तीन नाबालिग बच्चे रहस्यमय हालात में लापता हो गए हैं। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

पहला मामला : कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला राज श्रीनगर बडेल में 13 वर्षीय सार्थक सिंह और 12 वर्षीय आदित्य कुमार सिंह एक जुलाई की दोपहर घर से खेलने निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

दूसरी घटना : थाना बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर मजरे कतुरी कला में 16 वर्षीय विनिल कुमार बुधवार की सुबह साइकिल से रीवा सीवा स्थित अपने मेडिकल स्टोर के लिए निकला था, लेकिन समय पर दुकान नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसका मोबाइल मिलाया, जो स्विच ऑफ मिला।

पुलिस ने शुरू की तलाश

तीनों मामलों में थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द बच्चों का पता लगाया जा सके। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे पुलिस से जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं।

सीमांकन कर रहे चकबंदी कर्मियों से अभद्रता, धमकी

कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बहरौली में सीमांकन कार्य के दौरान दो चकबंदी लेखपालों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की कोशिश की गई। लेखपालों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

जानकारी के अनुसार चकबंदी विभाग के लेखपाल आशीष कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह और हिमांशु चन्द्र पुत्र प्रेमनाथ ग्राम बहरौली में सीमांकन कार्य करने पहुंचे थे। बुधवार की सुबह जब वह अपनी सरकारी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे थे, तभी जयकरनपुर मजरे बहरौली निवासी कल्लू पुत्र जफरउल्ला ने मौके पर पहुंचकर दोनों कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी।

आरोपी कल्लू ने दोनों लेखपालों को गालियां दीं और सरकारी अभिलेख छीनने का प्रयास किया। यही नहीं, उसने धमकी दी कि तुम लोगों को कहीं जाने नहीं दूंगा, यहीं काट कर फेंक दूंगा। जान से मारने की धमकी से भयभीत लेखपाल किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे और उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। लेखपालों ने थाना कुर्सी में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:-यूपी वालों ने जून में खूब छलकाए जाम, सरकारी खजाने में आया रिकॉर्ड 4458.22 करोड़ का टैक्स

संबंधित समाचार