बाबा नीम करोली पर फिल्म बनाएंगे डॉ. विशाल चतुर्वेदी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लेखक और फिल्म मेकर डॉ. विशाल चतुर्वेदी बाबा नीम करोली पर तीन फिल्मों की श्रृंखला का निर्माण करेंगे। शीरोज हैंगआउट कैफे में शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह हिन्दी, अंग्रेजी, ब्रज, भोजपुरी और अवधी भाषा में फ़िल्में बनाएंगे।

उन्होंने फिल्म निर्माण के लिए स्वयंभू नाम से संस्था बनाई है। यह संस्था लोकल भाषा में हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी में फ़िल्में बनायेगी और उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करेगी। डॉ. विशाल चतुर्वेदी ने बताया कि बाबा नीम करौली पर फिल्म बनाएंगे तो उनके बचपन से लेकर उनके शिखर तक पहुंचने की कहानी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्म लखनऊ में ही शूट करेंगे।

यह भी पढ़ें : आउटसोर्स सेवा निगम का बदला ढांचा, 11 लाख संविदाकर्मियों से लेकर बेरोजगार कर रहे थे इंतजार

संबंधित समाचार