आमिर खान को मिला देशभर के Exhibitors का खास सम्मान, ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए लूटा रहे प्यार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान को फिल्म सितारे जमीन पर के लिये देशभर के एक्सहिबिटर्स ने खास सम्मान दिया है। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर, जो उनकी आइकोनिक फिल्म तारे ज़मीन पर की सीक्वल मानी जा रही है, इस साल की पसंद की जाने वाली थियेट्रिकल रिलीज़ बन चुकी है।

Untitled design (39)

दस नए चेहरों को लॉन्च करने वाली इस फिल्म की कहानी में हंसी, इमोशन और उम्मीद का जो मेल है, उसने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के दिल को छू लिया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा है। 

Untitled design (37)

फिल्म की ज़बरदस्त कामयाबी का जश्न मनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एग्ज़िबिटर्स की तरफ़ से एक खास शाम रखी गई, जिसमें आमिर खान खुद शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान जब एग्ज़िबिटर्स ने आमिर को सम्मान के तौर पर छोटी-छोटी यादगार चीज़ें भेंट कीं, तो वो पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। 

Untitled design (38)

पीवीआर सिनेमाज़ ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, जब सितारे एक साथ आते हैं, तो जादू होता है।Untitled design (40)

पीवीआर आईनाक्स पिक्चर्स और सिनेपोलिस ने मिलकर सितारे ज़मीन पर की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास शाम रखी, जिसमें देशभर के एग्ज़िबिटर्स शामिल हुए और मिस्टर आमिर खान को सम्मानित किया गया। चलिए जश्न मनाते हैं इस फिल्म की सफलता और उस शाम का जो पूरी तरह सिनेमा के नाम रही। 

ये भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ जारी, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक लिए सेना की वर्दी में पहला लुक

 

संबंधित समाचार