सलमान खान की फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ जारी, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक लिए सेना की वर्दी में पहला लुक

सलमान खान की फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ जारी, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक लिए सेना की वर्दी में पहला लुक

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर हमेशा ही जबरदस्त चर्चा रहती है। खासकर जब से खबरें आईं कि सलमान एक ऐसी फिल्म कर रहे हैं जो गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, फैंस बेसब्री से इसका पहला लुक देखने का इंतजार कर रहे थे। 

पोस्टर में दिखी बड़ी कहानी की छोटी सी झलक

सलमान खान की अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इसमें सलमान के चेहरे पर खून के निशान, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक दिख रही है। वह तार में लिपटे एक कांटेदार हथियार को पकड़े नजर आ रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे हैं। सलमान सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं।

पोस्टर से साफ पता चलता है कि फिल्म एक सच्ची लड़ाई की कहानी पर बनी है, जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी। सैनिकों ने डंडों, पत्थरों और हाथों से ही संघर्ष किया था। वर्ष 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक खतरनाक झड़प हुई थी। 

क्या हुआ था गलवान में?

15 जून को हुई इस भिड़ंत में दोनों देशों के सैनिकों की जान गई थी। अर्पूव लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। अब बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान को एक बिल्कुल नए अवतार में देखने का जोश अपने चरम पर है। 

ये भी पढ़े : Taylor Swift-Ed Sheeran को पछाड़ अरिजीत सिंह बने सबसे पॉपुलर सिंगर, स्पॉटिफाई पर हुए इतने मिलियन फॉलोअर्स

ताजा समाचार

‘घर जैसा महसूस हुआ’ आईएसएस से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला के परिवार के साथ साझा की भावुक करने वाली तस्वीरें
बाराबंकी में बीटेक छात्र ने की खुदकुशी : प्रेमिका और उसके परिवार पर रुपये वसूलने का आरोप
Stock Market: आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 375 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,111 अंक पर बंद
इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत दो को किया गिरफ्तार, जानें मामला
रुसी तेल खरीदने में भारत को फायदा: अमेरिकी शुल्क दबाव को खारिज करे भारत
हरियाणा में दलित किशोर की हत्या पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया है