सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा : डंपर की टक्कर से 1 बच्चे समेत 2 की मौत, 1 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सहारनपुर। सहारनपुर जिले में एक डंपर (एक प्रकार का मालवाहक वाहन) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मोत हो गई जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था परंतु उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि फतेहपुर थानाक्षेत्र के साहबपुरा गांव के शहजाद (40) अपनी भाभी जेबुनिशा और दस माह के भतीजे अहमद लेकर डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रहा था तभी ससांरपुर गांव में तेज रफ्तार एक डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी । 

जैन के मुताबिक यह टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल से उछलकर शहजाद और भतीजा अहमद डंपर के पहिये के सामने गिर पड़े और कुचलकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई तथा जेबुनिशा दूर जाकर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। 

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीशचंद और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायल महिला को चिकित्सालय पहुंचाया । पुलिस ने फरार डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े : योगी सरकार देगी बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं को आस्था का तोहफा, शुरू करेगी दो तीर्थ यात्रा योजनाएं

 

 

 

 

संबंधित समाचार