Lucknow News: मीटर रीचार्ज कराने के बाद घरों में अंधेरा, मोहनलाल गंज, बीकेटी सहित फुलवरिया, अतरौली और मऊ के उपभोक्ता परेशान
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के कई क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गए हैं। रीचार्ज कराने के बाद भी बीकेटी, मोहनलालगंज सहित कई क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई। कर्मचारियों के अनुसार सर्वर और अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते समय लग रहा है।
बिजली व्यवस्था सुधारने और राजस्व को बढ़ाने उद्देश्य से प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हुआ है। बीकेटी के शाढ़ामऊ उपकेंद्र के कई क्षेत्रों सहित मोहनलालगंज, फुलवरिया, अतरौली और मऊ के ज्यादातर घरों में पांच वर्ष पहले प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। मीटर के रीचार्ज कराने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने में एक वर्ष से समस्या आ रही है। 4 जून से एम पावर से प्रीपेड मीटरों का रीचार्ज होना भी बंद हो गया है।
मोहनलालगंज निवासी अजीत ने बताया कि रीचार्ज हो जाने के बाद भी आपूर्ति नहीं मिली। उपकेंद्र पर शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है। अधिकारी सर्वर की समस्या बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। बीकेटी निवासी सुनील रावत ने बताया कि प्रीपेड मीटर के रीचार्ज कराने के बाद भी घर की सप्लाई नहीं चालू हुई। शिकायत करने पर कर्मचारियों ने तकनीकी समस्या का हवाला देकर इंतजार करने के लिए कहा।
बिजली न होने से दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। मऊ की निशा गौड़ ने कहा कि जब रीचार्ज खत्म होने पर तुरंत बिजली बंद कर दी जाती है तो रीचार्ज कराने पर तुरंत आपूर्ति क्यों क्यों नहीं शुरू होती। रीचार्ज की तकनीकी समस्या और सर्वर समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज ने कहा कि सर्वर की समस्या के कारण मीटर रीचार्ज हो जाने के बाद आपूर्ति बहाल होने में समय लग जाता है। ऐसी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
रीचार्ज हो जाने के बाद आपूर्ति चालू होने तकनीकी समस्या और सर्वर बन रही समस्या
राजधानी के कई इलाकों में मीटर रीचार्ज हो जाने के बाद भी सप्लाई चालू न होने से उपभोक्ता परेशान है। सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, इटौंजा, बीकेटी, चिनहट, आलमबाग, बंगला बाजार, गुडंबा, जानकीपुरम, गोमतीनगर विस्तार, अलीगंज, तेलीबाग, चौपटिया, चौक सहित कई इलाकों के बिजली उपभोक्ता तकनीकी समस्या और सर्वर समस्या के कारण मीटर रीचार्ज हो जाने के बाद भी सप्लाई न मिलने से परेशान है।
वहीं इस समस्या से निपटने के लिए मीटर सेक्शन के अधिकारियों ने वितरण के अधिकारियों से मदद मांगी है। वही प्रीपेड मीटर की समस्या को लेकर पिछले तीन दिन से लोग कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। वहीं सबंधित अधिकारियों ने पूरे मामले को मीटर सेक्शन पर डालकर पल्ला झाड़ लिया है।
