जौनपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया ताजिया, दो लोगों की मौत, तीन झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। यूपी में जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र में ताजिया दफन कर वापस लौटते समय उसका अवशेष ढांचा 11 हजार वोल्ट के लटके मेन लाइन तार को छू गया। जिसकी चपेट में आकर दो ताजियादारों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मामूली रूप से झुलस गए। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में सधनपुर गांव में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दोपहर में ताजिया का धूम धाम से जुलूस निकाल कर, उसे पटैला गांव स्थित कर्बला में ले जाकर दफन कर दिया गया था। वहां से सभी ताजिया दार वापस गांव लौट रहे थे।

बस्ती के लगभग दो सौ मीटर पास पानी की टंकी के पास रास्ते के ऊपर से गये मेन लाइन के एक फेस के लटके तार में ताजिया का अवशेष ढांचा छू गया। जिसकी चपेट में आकर ताजिया दार अल्तमस (20), मोहम्मद कैफ (21), मोहम्मद मोबीन (25), मोहम्मद बेलाल (22) और मोहम्मद रमजान (26) झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिये सीएचसी लाया गया। 

चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, वहीं मामूली रूप से झुलसे तीनों ताजिया दारो को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि लटक रहे एक फेस के तार को दुरुस्त कराने के लिए एसडीएम शाहगंज और विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की गई थी, लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया। सूचना मिलते ही रविवार की देर रात 12 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटना स्थल पर पहुच कर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। 

संबंधित समाचार