मुरादाबाद : कारोबारी से 24 लाख रुपये की ठगी, दो व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आरोपियों ने व्यापार में लगाने के लिए उधार लिए थे रुपये

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर निवासी एक कारोबारी से लगभग 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीआईजी को 6 जुलाई को दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित योगेश कुमार ने बताया कि उसकी लाकड़ी फाजलपुर में दुकान है। उनके सामने लीला जी गृह साज-सज्जा नामक एक कारखाना है, जिसके मालिक शिवांग कक्कड़ व उत्कर्ष जैन हैं। पीड़ित ने बताया कि कारखाने के निर्माण के दौरान उसके दोनों व्यापारियों से पारिवारिक संबंध बन गए थे। इसी विश्वास के चलते दोनों अक्सर उससे रुपये उधार लेते और समय पर लौटा देते थे। लगभग एक साल पूर्व आरोपियों ने व्यापार में लगाने के लिए उससे कुल 24 लाख रुपये उधार लिए। उसने ज़मीन बेचकर यह राशि दी। दोनों ने वादा किया था कि वे दो माह में पूरा पैसा लौटा देंगे, लेकिन समय बीतने के बाद भी उन्होंने रकम नहीं लौटाई और टालमटोल करते रहे। बार-बार तकादा किया तो 12-12 लाख रुपये के दो बैंक चेक दिए।

योगेश ने 8 मई 2025 को दोनों चेक बैंक में लगाए, लेकिन शिवांग के चेक पर हस्ताक्षर मेल नहीं खाए और उत्कर्ष के चेक पर खाता अवरुद्ध का संदेश आया। इसके बाद योगेश ने दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस संबंध में थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिवांग कक्कड़ और उत्कर्ष जैन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाज़ी और अमानत में खयानत जैसी धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पत्नी से क्लेश के चलते युवक ने पंखे से लटक कर दी जान

संबंधित समाचार