मुरादाबाद : पत्नी से क्लेश के चलते युवक ने पंखे से लटक कर दी जान
दंपती में रहता था मन-मुटाव, दो माह से मायके में थी पत्नी
बिलारी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर गंगपुर में पत्नी से क्लेश के चलते पति ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर पंखे से लटक कर जान दे दी। परिजनों ने जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी। हल्का इंचार्ज विनीत कुमार के अलावा कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर गंगपुर निवासी किशनपाल का बेटा आकाश कुमार(26) ट्रक ड्राइवर था। परिजनों के मुताबिक आकाश सोमवार की सुबह घर से निकला और गांव में कई जगह गया था। सुबह लगभग 10:00 बजे गांव में किस्त लेने आए व्यक्ति ने छोटे भाई कपिल से आकाश की जानकारी ली। कपिल भाई आकाश को बुलाने घर गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी आकाश ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की तोड़कर देखा तो आकाश पंखे से लटका हुआ था। उसने परिजनों को बुला लिया। आकाश के ताऊ ने बताया कि उसके छोटे भाई किशन पाल की दो पत्नियां थी। पहली पत्नी सोमवती की मृत्यु हो चुकी है जिससे उसके तीन बच्चे थे जिसमें सबसे बड़ा आकाश, छोटा कपिल व एक बेटी रुचि है। दूसरी पत्नी रजनेश से दो बेटे हैं। किशन पाल काफी सालों से दिल्ली में पत्नी रजनेश और बेटों के साथ रहता है। गांव में आकाश व कपिल रहते हैं। बताया कि आकाश की शादी कुंदरकी के गांव नानपुर मिल्क की सुमन के साथ हुई थी जिससे उसे पर एक दो साल का बेटा है। शादी के बाद से ही उसकी सुमन के साथ अनबन रहती थी। वह कभी भी मायके चली जाती थी। दो महीने से वह मायके में रह रही है। आकाश इसी क्लेश से परेशान रहता था। वहीं जवान बेटे की मौत से पिता किशन पाल का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने फोरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्र कराए। बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है, बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता लगेगा।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पानी वाले दाने दे रहे दर्द, लोग परेशान
