मुरादाबाद : पानी वाले दाने दे रहे दर्द, लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरसाती मौसम में वीटल नामक कीड़े के डंक मारने से हो रही दिक्कत

मुरादाबाद, अमृत विचार। वर्षा ऋतु में बरसाती कीड़ों के काटने से पानी वाले दाने हो रहे हैं। दानों को बार-बार खुजलाने पर खून निकल रहा है। दर्द और जलन से पीड़ित रात को चैन की नींद तक नहीं सो पा रहे। जिला अस्पताल के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में दाने और खुजली की समस्या को लेकर हर रोज 60 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं।

इस परेशानी से बच्चे अधिक पीड़ित हो रहे हैं। जिला अस्पताल की डॉ. वृंदा सहाय ने बताया कि बच्चों की त्वचा नाजुक होती है। इसलिए कीड़े काटते हैं तो लार या डंक टूटकर त्वचा में रह जाता है। इससे शरीर पर पानी से भरे दाने आने लगते हैं। बरसाती कीड़े पेड़-पौधों के आसपास रहने वालों पर अधिक हमला करते हैं। इन बरसाती कीड़ों को वीटल नाम से भी जाना जाता है। रात में लाइट जलाकर सोने से इन कीड़ों के हमले की आशंका अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि सिथेंटिक और नाइलॉन के कपड़े न पहनें। इससे परेशानी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लोगों से 3 लाख की ठगी

संबंधित समाचार