सपा सरकार में कांवड़ यात्रियों पर चलती थी लाठियां, मंत्री अनिल राजभर का अखिलेश यादव पर पलटवार
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। कहा कि सपा सरकार में कांवड़ यात्रियों पर लाठियां चलती थी, जबकि योगी सरकार में पुष्पवर्षा होती है। आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं। सपा के शासनकाल में गोमती रिवर फ्रंट और जेपीएनआईसी में हुए कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए दावा किया कि सपा ने इन परियोजनाओं में अपने गुंडों को ठेके देकर जनता की कमाई को लूटा।
अखिलेश द्वारा सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार पर लगाए गए आरोपों के जवाब में राजभर ने सपा के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उजागर किया। अनिल राजभर ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सपा के कार्यकाल में जेपीएनआईसी में हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समिति बनाई और इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपा। अब जेपीएनआईसी से युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।
कांवड़ यात्रा को लेकर भी राजभर ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने कांवड़ यात्रियों पर बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया और यात्रा को खराब करने की कोशिश की। आरोप लगाया कि सपा ने अपने समर्थकों को बिना नाम-पहचान के ढाबे और दुकानें खोलने की छूट दी थी। उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार में कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों पर पुष्पवर्षा की जाती है। बिना नाम-पहचान के कोई भी व्यापारी हमारी पवित्र यात्रा को अपवित्र नहीं कर सकता। जब नाम और पहचान की बात आती है, तो अखिलेश के पेट में दर्द होने लगता है।
धर्म परिवर्तन मामले में सपा पर हमला
हाल ही में सामने आए धर्म परिवर्तन के मामले में जमाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए राजभर ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभिन्न समुदायों की बेटियों के लिए "रेट" तय किए गए थे, जिसने कई जिंदगियों को बर्बाद किया। राजभर ने कहा कि अखिलेश ऐसे अपराधियों के समर्थन में खड़े हो जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, लेकिन योगी सरकार ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
छांगुर बाबा को हो फांसी की सजा : बबिता चौहान
उत्तर प्रदेश में गैर-मुस्लिम लड़कियों को बहला-फुसलाकर किए जा रहे अवैध धर्मांतरण के खिलाफ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। हाल ही में यूपी एटीएस ने अवैध धर्म परिवर्तन के एक बड़े गिरोह के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था। महिला आयोग की अध्यक्ष ने इसे ''सुनियोजित साजिश'' करार देते हुए कहा कि हमारी बेटियां कोई प्रयोगशाला नहीं हैं, जहां धर्मांतरण की जहरीली सोच का टेस्ट हो। जो बेटियों को छलकर उनका धर्म छीनते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़े : CM Grid : समस्या बन रहीं CM ग्रिड की निर्माणाधीन सड़कें, सड़क तक फैला कीचड़, लग रहा जाम
