CM Grid : समस्या बन रहीं CM ग्रिड की निर्माणाधीन सड़कें, सड़क तक फैला कीचड़, लग रहा जाम
लखनऊ, अमृत विचार : सीएम ग्रिड योजना के तहत राजधानी में निर्माणाधीन सड़कें आमजन के लिए समस्या बन रही हैं। ठेकेदारों ने सड़क के दोनों ओर खुदाई कर दी है। बारिश हो जाने से कीचड़ सड़क तक फैल गया है। इससे मुख्य मार्ग पर जाम लग रहा है। सीएम ग्रिड सड़क के निर्माण के लिए रजनी खंड में सड़क के किनारे ठेकेदार द्वारा खोदे गए नाले में सीवर का पानी भर जाने से दुकानदारों का निकलने का रास्ता बंद हो गया है।
सिंगल रोड होने के कारण यहां प्रतिदिन शाम के समय जाम लगता है। दुकानदार नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करके नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। वृंदावन योजना के सेक्टर पांच में इग्नू चौराहे से ऐलन हाउस तक निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर खुदाई से रास्ता संकरा हो गया है, जिससे जाम लगता है।
सीएम ग्रिड योजना की सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लग रहा है। रजनी खंड में नाले में बिना आईएसआई मार्का के पाइप का प्रयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा से की गई है। उन्होंने मौके का निरीक्षण करके जांच कराने की बात कही है।
सड़क पर नहीं दिखेगा तारों का मकड़जाल
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम-अर्बन (सीएम ग्रिड) योजना के तहत शहर में नगर निगम सात सड़कें बना रहा है। इन सड़कों पर विद्युत लाइन को भूमिगत किया जाएगा। खुले में तारों का मकड़जाल न दिखे इसके लिए विभिन्न प्रकार की भूमिगत केबल अंडरग्राउंड डालने के लिए एचडीपीई पाइप से डक्ट निर्माण किया जाएगा। सीवर लाइन, वाटर लाइन, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट और कैरिज-वे का सुदृढ़ीकरण सहित अन्य कार्य किये जाएंगे।
यहां बन रहीं सात सड़कें
- कालीदास चौराहे से सिविल अस्पताल होते हुए अटल चौक तक और डीएसओ चौराहा से चिड़ियाघर तक।
- गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा मंदिर मार्ग व क्लासिक रेस्टोरेंट से महानगर ब्वायज स्कूल तक और आस्था अस्पताल से हनुमान मंदिर तक।
- यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतु धाम रोड वाया आरएलबी रोड चौराहा कालाकांकर रोड तक।
- भारतेंदु हरिश्चन्द्र वार्ड के अंतर्गत पुरनिया अलीगंज रोड से सुलभ शौचालय, सावित्री अपार्टमेंट होते हुए मामा चौराहा मोड़ तक और सावित्री अपार्टमेंट से कुर्सी रोड पेट्रोल पम्प तक।
- ताड़ीखाना डिवाइडर रोड से पप्पू जनरल स्टोर वाया विंध्यांचल मंदिर से बाटी चोखा रेस्टोरेंट तक।
- वृंदावन योजना में इग्नू रोड चौराहे से एलन हाउस स्कूल तक।
- रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा, रायबरेली मुख्य मार्ग तक।
