रामपुर: महिला कारोबारी से हैदराबाद के ठगों ने 1.15 करोड़ रुपये हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। महिला कारोबारी से मेंथॉल खरीदने के बाद 1 करोड़ 15 लाख रुपये हड़प लिए। मांगने पर उसको जान से मारने की धमकी दी।  महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विविन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के डायरेक्टर सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रोशनबाग निवासी ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि बाबा एक्सपोर्ट की प्रोपराईटर हैं। महिला की मेंथॉल क्रिस्टल मैन्युफैक्चरिंग करती है। महिला की फर्म से विविन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के डायरेक्टर पार्वथाह बोरा जोकि हैदराबाद का रहने वाला है। उसने और उसके साथियों ने इस तरह से महिला से धीरे-धीरे करके 1 करोड़ 15 लाख का मेंथॉल मंगा लिया। उसके बाद कुछ समय बीत जाने के बाद जब महिला ने आरोपियों से पैसे मांगे तो वह लगातार टाल-मटोल करते रहे। काफी परेशान हो जाने के बाद महिला ने इस बारे में सरकारी अधिकारियों से शिकायत कर दी। 

उसके बाद वह लोग रंजिश मनाने लगे। महिला का कहना है कि 23 मई 2025 को तीन अज्ञात लोग आए। जहां उन्होंने बताया कि हमें पार्वथाह बोरा, सुमन्थ बोरा व अनुराधा बोरा ने भेजा और 1 करोड़ रुपये की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसको जान से मारने की धमकी दी। काफी परेशान हो जाने के बाद महिला ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने हैदराबाद  के तेलंगाना निवासी विवन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के डायरेक्टर पार्वथाह बोरा, सुमथ बोरा, अनुराधा बोरा सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार