अमरोहा : हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, हेड कांस्टेबल व पत्नी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो बच्चे घायल, अभिसूचना विभाग में तैनात थे जव्वाद जैदी

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में कार घुस गई। हादसे में कार सवार हेड कांस्टेबल व पत्नी की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के कस्बा गालिबपुर निवासी 38 वर्षीय जव्वाद जैदी पुत्र रियाज जैदी अमरोहा में अभिसूचना विभाग में हेड कांस्टेबल थे। पांच दिन पहले अवकाश पर घर गए थे। सोमवार शाम कार से 35 वर्षीय पत्नी उरूज व बेटे फहाम एवं अली के साथ वापस अमरोहा लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर गजरौला में चौपला ओवरब्रिज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में जव्वाद जैदी व उरूज की मौके पर मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे दंपती व दोनों बच्चों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनों बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां बच्चों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : प्रेमिका से पीछा छुड़ाने को रची अपने अपहरण की साजिश

संबंधित समाचार