उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार अपराह्न भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस दौरान, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और भूकंप ऐप से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र तहसील मोरी क्षेत्र के ग्राम जखोल के जंगलों में था। 

इसकी तीव्रता 3.2 मैग्नीट्यूड और गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र 31.22 उत्तरी अक्षांश और 78.22 पूर्वी देशांतर पर स्थित था। बताया जाता है कि झटके हल्के थे और अब तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़े : Kanwar Mela-2025: मुख्यमंत्री धामी ने की कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा, एटीएस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती के दिए निर्देश