पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर धर्मांतरण का दबाव बनाया: इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट में रहने वाली युवती को युवक ने दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। विरोध पर आरोपी ने तेजाब फेंक कर जीवन बर्बाद करने व परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरु कर दी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
20 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि करीब दो वर्ष पहले सुल्तानपुर निवासी राशिद से बातचीत शुरू हुई थी। आरोपी राशिद ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। दबाव बनाकर राशिद ने सोने की चेन और 10 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कराए। आरोप है कि उसपर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर राशिद ने उससे कहा कि हम लोग हिन्दू धर्म मानते हैं। विश्वास में लेने के उसने हिन्दू धर्म की कई चालीसा सुनायी।
यही नहीं राशिद ने उससे कहा कि उसके कई रिश्तेदार बांग्लादेश और सऊदी अरब में रहते हैं। धर्म परिवर्तन के बाद वह उसे विदेश लेकर चला चलेगा। धर्मांतरण पर रुपये और कई सुविधाएं मिलेंगी। आरोप है कि आरोपी ने एडिट कर उसकी कई फोटो अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
1 जुलाई को आरोपी राशिद उनके घर आया। धर्मांतरण से इंकार पर फूल फेंक कर धमकाते हुए चला गया। इसके बाद उनके ताऊ को फोन कर हुसड़िया चौराहे पर बुलाया। वहां राशिद स्कार्पियो में बैठा था। गाड़ी चार लोग और थे। धमकाते हुए राशिद ने कहा कि वह परिवार को जान से मार डालेगा। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
ये भी पढ़े : पुणे-बेंगलुरु की तर्ज पर लखनऊ में विकसित की जाएंगी पार्किंग, अभियान चलाकर शहर में फुटपाथ से हटाएंगे अतिक्रमण
