Kushinagar Double Murder: लड़की के परिजनों ने की थी प्रेमी युगल की गला दबाकर हत्या, दो बाल अपचारी समेत पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में दो जुलाई को हुये दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो बाल अपचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तमकुहीराज क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसौन के एक बाग में एक 15 वर्षीय बालिका व 19 वर्षीय युवक का शव मिला था।

इस घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी। जिसके क्रम में बुधवार को थाना तमकुहीराज तथा स्वाट की संयुक्त टीम ने घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार तथा दो बाल अपचारियों अभिरक्षा में लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक राहुल निषाद और मृतका आंशू कुशवाहा के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था जिसकी जानकारी लड़की के घर वालो को हुई।

राहुल निषाद को लड़की के घर वालों द्वारा लड़की (आंशू) से दूर रहने की हिदायद दी गयी थी। पिछले महीने दोनों को लड़की के घर वालों ने मिलते जुलते पकड़ लिया। इसके सम्बन्ध में गांव में पंचायत हुई थी जिसमें सिकंदर (लड़की का चचेरा भाई) ने राहुल को जान से मारने की धमकी दी थी।

उन्होने बताया कि 30/01 जुलाई की रात्रि को गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सिकन्दर ने दोनों को एक साथ देख लिया था और आक्रोशित होकर सिकदंर, रामदेव (मृतका के पिता) और रामदुलारी (मृतका की भाभी) ने मिलकर लड़की आंशु की हत्या कर दी। 

इसी आवेश में सभी लोगों ने योजना बनाकर उसी दिन शाम को राहुल निषाद को बुलाकर उसकी भी हत्या कर दी और रात के अन्धेरा व सुनसान का फायदा उठाते हुए दोनों के शव को बगीचे में ले जाकर आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से रस्सी से बांध कर पेड़ से लटका दिया।

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस, सपा और बसपा का 2047 तक हो जाएगा सफाया

संबंधित समाचार