कानुपर : राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। कानुपर में चंदारी रेलवे स्टेशन के निकट नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान श्याम निवासी मोहम्मद लतीफ और सुजातगंज निवासी मोहम्मद सईम के रूप में की गई है जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है और दावा किया कि घटना के समय आरोपी काफी नशे में थे। सहायक सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) विवेक वर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिली जिससे ट्रेन के एसी श्रेणी के तीन डिब्बे- बी-2, बी-5 और बी-6 की खिड़कियों के शीशे टूट गए। 

वर्मा ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर और गहन अभियान के बाद लतीफ और सईम को पकड़ लिया जिन्होंने शराब के नशे में ट्रेन पर पथराव करने का जुर्म कबूला। उन्होंने बताया कि अधिकारी इन आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगा रहे हैं और साथ ही पथराव की अन्य घटनाओं में भी इनके संलिप्त का पता लगा रहे हैं। 

आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, हाल के महीनों में कानपुर सेंट्रल और चंदारी के बीच ट्रेनों पर पथराव की कई घटनाएं दर्ज की गई हैं।  

संबंधित समाचार