कारोबारी खुदकुशी मामले में नौ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप, दी तहरीर, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप
लखनऊ, अमृत विचार: रियल एस्टेट कारोबारी शाहजेब शकील आत्महत्या मामले में परिजन ने पार्टनर एनके तोमर, कई प्रॉपर्टी डीलर व निवेशक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। भाई शहनवाज ने सेवानिवृत्त दरोगा सहित नौ लोगों पर आरोप लगाते हुए गुडंबा थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
भाई शहनवाज शकील ने बताया कि किसान पथ बाराबंकी जिले में शाहजेब ने एक साइट डेवलप की थी। उसमें उसने काफी रुपये लगाए थे। एक सेवानिवृत्त दरोगा और उसकी टीम के लोगों ने जमीन दिलाने के लिए शाहजेब से काफी रुपये लिए थे। उन लोगों ने कुछ जमीन शाहजेब के नाम करा दी थी, लेकिन करोड़ों की जमीन उन लोगों ने अपने नाम करा ली। यही नहीं उन लोगों ने गुपचुप तरीके से जमीन बेच कर रकम हड़प ली थी। जिससे शाहजेब को काफी घाटा हुआ था।
वहीं, निवेशक शाहजेब पर वापस करने का दबाव बना रहे थे। करीब 15 करोड़ के कर्ज व घाटे से वह डिप्रेशन में आ गए। शाहजेब का डिप्रेशन का इलाज चलने लगा। दबाव में आकर शाहजेब ने बुधवार को अपने आफिस में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। भाई शहनवाज ने सेवानिवृत्त दरोगा, दो महिलाओं सहित तीन सहयोगियों समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर में कई वह लोग भी शामिल किए गए हैं, जिन लोगों के नाम शाहजेब ने खुदकुशी से पहले वीडियो में लिए हैं। शाहजेब के शव का देर रात पोस्टमार्टम हुआ। गुरुवार को करीब 11 बजे शव को डालीगंज स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।
यह भी पढ़ेः 250 करोड़ रुपये घोटाला में वी केयर कंपनी का कंट्रीहेड गिरफ्तार, EOW की टीम ने कोलकाता से दबोचा
