मुरादाबाद: शादी को राजी तो हुआ मगर लड़की को दे दिया जहर...अब बेटी की मौत से बिलख रहा परिवार
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत के मामले मृतका की बहन की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइंस पुलिस को दी गई तहरीर में मृतका की बहन ने बताया कि उसकी बहन का पिछले चार वर्षों से एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। युवक लगातार उसे शादी का झांसा देता रहा और दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवती पिछले कुछ महीनों से काशीपुर (उत्तराखंड) में एक निजी कंपनी में कार्यरत थी, जहां आरोपी युवक उससे मिलने आता-जाता रहता था। आरोप है कि जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो उसने 25 लाख रुपये की मांग करते हुए शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता की मां ने जब युवक के घरवालों से इस संबंध में बातचीत की तो उन्होंने कथित रूप से साफ कह दिया कि बिना 25 लाख रुपये के वह अपने इकलौते बेटे की शादी नहीं करेंगे। इस बातचीत के दौरान युवक के परिजन और रिश्तेदारों ने कथित तौर पर पीड़िता की मां के साथ अभद्रता भी की। इसके बाद बीती 8 जुलाई की सुबह युवती ने परिजनों को फोन कर बताया कि युवक शादी के लिए तैयार हो गया है और उसे मंदिर ले जाकर शादी करेगा। लेकिन कुछ ही घंटों बाद युवती का दोबारा फोन आया, जिसमें वह रोती-बिलखती सुनाई दी और अपनी बिगड़ती हालत की जानकारी दी।
उसने बताया कि मंदिर में प्रसाद के रूप में उसे जहरीली वस्तु दी गई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन जब मुरादाबाद पहुंचे तो युवती सरकारी अस्पताल में भर्ती थी। डॉक्टरों ने भी यह संकेत दिए कि उसे कोई जहरीला पदार्थ दिया गया है। हालत गंभीर देख परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में युवती की बहन की ओर से थाना सिविल लाइंस में सात नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिनमें युवक, उसके माता-पिता, बहनें और जीजा शामिल हैं। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
