प्रयागराज: तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 40 बच्चे घायल, नशे में था बस ड्राइवर, लगाया था इयरफोन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। कौंधियारा थाना क्षेत्र के मैदा ग्राम सभा में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस तेज रफ्तार थी, अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 40 छात्र - छात्राएं सवार थे, जिनमें सभी को चोटें आई हैं। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक नशे की हालत में था और इयरफोन लगाए हुए था, जिससे उसका ध्यान वाहन से भटक गया। संकरी सड़क और तेज रफ्तार के चलते बस पलट गई।दुर्घटना के लगभग एक घंटे तक विद्यालय प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंचा जिससे घायलों को तत्काल राहत नहीं मिल सकी। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विद्यालय प्रशासन समय पर पहुंचता, तो घायलों को जल्दी सहायता मिल सकती थी। बस पलटने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर दौड़े और बिना समय गंवाए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए। ग्रामीणों की तत्परता से बच्चों की जान बच सकी।

दुर्घटना के कारण पुलिस, प्रशासन भी सवालों के घेरे में है क्योंकि जहां यह हादसा हुआ है वहां से जारी पुलिस चौकी की दूरी मात्र एक किमी है। इसके बावजूद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में आधे घंटे से अधिक समय लगा, इससे पुलिस और विद्यालय प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। सभी घायल बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। स्कूल प्रबंधतंत्र का कहना है कि मामले की जांच के बाद लापरवाह ड्राइवर को हटा दिया जाएगा।

संबंधित समाचार