बाराबंकी: श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करें, तैनाती में लापरवाही न हो, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। लोधेश्वर महादेवा मेले की तैयारियों को लेकर महादेवा ऑडिटोरियम में बैठक के दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। मेला क्षेत्र को 4 जोन और 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है। एसडीएम और सीओ को इनकी व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीसीटीवी निगरानी, स्नान घाट, मंदिर प्रवेश-निकास द्वार, आपातकालीन सेवाएं और खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। लाइन में स्टॉपर लगाए जाएंगे। आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत सहायता प्रदान करने की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग व्यवस्था में छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मोटरसाइकिल दस्ता और पीआरबी के साथ स्थानीय पुलिस लगातार गश्त करेगी।

अधिकारियों को आपातकालीन स्थिति के लिए सीएचसी और पीएचसी की जानकारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कर्मचारियों के कार्य सीसीटीवी कैमरों में कैद होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी सहित मेला से संबंधित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सावन मेले की तैयारियों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को लोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। शनिवार को दोनों अधिकारियों ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बोहनिया तालाब पर प्रकाश व्यवस्था, स्नान घाट और शौचालयों का निरीक्षण किया।

एसडीएम रामनगर को महिला चेंजिंग रूम बनवाने के निर्देश दिए गए। मंदिर में बेरिकेटिंग और होल्ड अप एरिया का निरीक्षण किया गया। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभरण सरोवर की सफाई और सुरक्षा जाल की जांच की गई। खंड विकास अधिकारी सूरतगंज को पर्याप्त जल आपूर्ति और निरंतर सफाई के निर्देश दिए। मेला परिसर के तीनों शौचालयों का निरीक्षण कर नियमित सफाई और सफाई कर्मियों की तैनाती के आदेश दिए गए।
संस्कृत पाठशाला में स्थापित मेला कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों का भी जायजा लिया गया। वाहन पार्किंग और स्नान घाटों की व्यवस्था भी देखी गई। दोनों अधिकारियों ने महादेव का जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान सीएमओ, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद त्रिपाठी, एसडीएम विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फेसबुक के जरिए नपं अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज
